Wednesday - 12 November 2025 - 2:28 PM

Rohit-Virat को अगर खेलना है 2027 Cricket World Cup तो करना होगा ये काम 

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी, रोहित शर्मा और विराट कोहली, अपने भविष्य और 2027 वनडे विश्व कप में खेलने की इच्छा को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी बीच, एक अहम खबर सामने आई है:

घरेलू क्रिकेट खेलने का BCCI का निर्देश

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्पष्ट निर्देश दिया है कि उन्हें वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए बीच-बीच में घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि वे अब केवल एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और खुद को मैच-फिट रखना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

विजय हजारे ट्रॉफी को इस उद्देश्य के लिए चुना गया है, जिसका आगाज़ 24 दिसंबर से होने वाला है। यह सीरीज भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के तुरंत बाद शुरू होगी, जिससे दोनों खिलाड़ी उपलब्ध हो सकते हैं। वनडे की अगली इंटरनेशनल सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

ताजा जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को बता दिया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विराट कोहली को लेकर अभी कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है कि वह घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं। रोहित (38 साल) और कोहली (37 साल) दोनों 2027 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं। उनकी उम्र को देखते हुए, मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए यह फैसला महत्वपूर्ण है

विराट कोहली ने पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद, निर्णायक तीसरे वनडे में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में अर्धशतक और तीसरे मैच में शानदार शतक लगाया था, जिसके लिए उन्हें ‘सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ भी चुना गया था।

2027 वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम में बने रहने की रोहित और कोहली की राह अब घरेलू क्रिकेट में उनकी भागीदारी पर भी निर्भर करेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com