जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली । देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में माननीय केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के दौरे के साथ पारदर्शिता और सतर्कता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
इस अवसर पर “पीएनबी विजिलेंस मैनुअल 2025” के पाँचवें संस्करण और त्रैमासिक पत्रिका “पीएनबी विजिल” (सितंबर 2025 अंक) का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र, कार्यपालक निदेशक श्री बिभु प्रसाद महापात्र, सीवीओ श्री राघवेंद्र कुमार सहित बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
डिजिटल पारदर्शिता की दिशा में नई पहलें
- पीएनबी ने इस अवसर पर कई नई डिजिटल पहलों की भी शुरुआत की, जिनमें —
- कर्मचारी जवाबदेही पोर्टल का पूर्ण डिजिटलीकरण,
- आचरण जोखिम ढाँचा (कर्मचारियों के लिए), तथा
- पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) के लिए डिजिटल समाधान शामिल हैं।
- इन पहलों के ज़रिए बैंक ने दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता को तकनीक से जोड़ने की प्रतिबद्धता को मज़बूत किया है।

सतर्कता योद्धाओं को सम्मान
कार्यक्रम के दौरान उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने बैंक की नैतिकता और ईमानदारी को बनाए रखने में असाधारण योगदान दिया है।
केंद्रीय सतर्कता आयुक्त बोले — “सही काम करने की संस्कृति बने प्रेरणा”
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ने कहा “हमारे समाज का कल्याण, अर्थव्यवस्था का विकास और आजीविका का सृजन, पंजाब नैशनल बैंक जैसे संस्थानों के समर्थन से गहराई से जुड़ा है। हमारा उद्देश्य ऐसी संस्कृति बनाना है जहाँ कार्य दंड के भय से नहीं, बल्कि सही काम करने की प्रतिबद्धता से प्रेरित हों। यह संस्कृति न केवल संगठन बल्कि समाज और राष्ट्र को भी लाभान्वित करती है — क्योंकि हम 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।”
“सतर्कता, सुदृढ़ शासन की नींव है”: एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र
पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने कहा “भारत के विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में हमारी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सत्यनिष्ठा, नैतिकता और पारदर्शिता के साथ सतर्कता यह सुनिश्चित करती है कि प्रगति सुदृढ़ शासन और जवाबदेही से जुड़ी रहे। पीएनबी इन मूल्यों के साथ भारत की विकास यात्रा का विश्वसनीय साथी बना रहेगा।”
“डिजिटल इनिशिएटिव से पारदर्शिता की नई परिभाषा” : सीवीओ राघवेंद्र कुमार
मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) राघवेंद्र कुमार ने कहा “इन डिजिटल पहलों से बैंक के हर स्तर पर ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता की संस्कृति सशक्त होगी। यह कदम हमारी सतर्कता प्रणाली को और आधुनिक तथा प्रभावी बनाएगा।”
सतर्कता जागरूकता सप्ताह में देशव्यापी भागीदारी
पीएनबी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत देशभर में व्यापक गतिविधियाँ आयोजित कीं।
27 अक्टूबर को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा से शुरू हुए इस अभियान में एक लाख से अधिक कर्मचारियों और बड़ी संख्या में ग्राहकों ने भाग लिया।
बैंक ने 11,000 एटीएम, मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स पर सतर्कता संदेश प्रदर्शित किए और 8,000 से अधिक ग्राम सभाओं में जागरूकता अभियान चलाए।
रक्तदान शिविरों के माध्यम से 4,300 यूनिट रक्त संग्रह, वॉकथॉन, साइक्लोथॉन और प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण भागीदारी ने नैतिकता और सेवा की भावना को प्रदर्शित किया।
सतर्कता संबंधी शून्य लंबित शिकायतें, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, और उत्तरदायी परिसंपत्ति प्रबंधन बैंक की प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं।
इन पहलों के साथ, पंजाब नैशनल बैंक न केवल एक वित्तीय संस्थान के रूप में, बल्कि “सत्यनिष्ठा-आधारित विकास” के आदर्श मॉडल के रूप में उभर रहा है — जो भारत को “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य की ओर अग्रसर कर रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
