जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली अपडेट: लाल किले के पास हुए दिल्ली धमाके के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दो उच्चस्तरीय समीक्षा बैठकें कीं, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया।

एनआईए को सौंपी गई जांच, एक-एक दोषी पर कार्रवाई का आदेश
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा:“वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दोषियों की तलाश के निर्देश दिए गए हैं। इस कृत्य में शामिल सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”
गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है। एनआईए केवल आतंकवादी मामलों की जांच करती है, जिससे यह संकेत मिलता है कि सरकार ने इस घटना को आतंकी हमला माना है।
बैठक में शामिल हुए शीर्ष अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में गृह सचिव, एनआईए के डीजी, आईबी अधिकारी, और जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) शामिल हुए। अधिकारियों ने गृह मंत्री को विस्फोट की जांच और सुरक्षा स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट दी।
मृतकों की संख्या 12 हुई, जांच कई एंगल से जारी
दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसियां अब इस धमाके को संगठित आतंकी साजिश के तौर पर देख रही हैं। अमित शाह ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय एजेंसियां मामले की तह तक जाएंगी और दोषियों को जल्द पकड़कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
