Tuesday - 11 November 2025 - 2:30 PM

दूसरे चरण के मतदान के बीच अचानक इस नेता के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार 

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव मोड में नजर आए। मंगलवार की सुबह मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के आवास का दौरा किया और उसके बाद प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचे।

सीएम नीतीश कुमार का जदयू नेताओं से मुलाकात

सूत्रों के अनुसार, सुबह 7 बजे के करीब मतदान शुरू होने के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार ललन सिंह के आवास पहुंचे। वहां उन्होंने राज्य में मतदान की प्रक्रिया और राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।

इसके बाद सीएम ने प्रदेश जदयू कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने कार्यालय का मुआयना किया और पार्टी के कई नेताओं से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और अन्य नेता भी मौजूद थे। सीएम ने कार्यालय में करीब 25 मिनट समय बिताया।

चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सक्रियता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीएम नीतीश कुमार ने अपने प्रचार अभियान के दौरान काफी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने मतदाताओं से विकास पर ध्यान देकर मतदान करने की अपील की।

सीएम ने ट्वीट के माध्यम से भी जनता से कहा,“लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”

बिहार में दूसरे चरण का मतदान और सीटों की जानकारी

बिहार में दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर 2025 को जारी किए जाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com