जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर चल रही है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है, लेकिन जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में हिंसक झड़प की घटना सामने आई है।

जहानाबाद में मतदान के दौरान झड़प
घोसी विधानसभा क्षेत्र के हरदासपुर गांव में दोपहर 12 बजे के करीब पोलिंग बूथ संख्या 220 पर दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। झड़प में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दोनों पक्ष के 2-2 लोगों के सिर भी फट गए।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि स्थिति अब सामान्य है, लेकिन क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घोसी विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के ऋतुराज कुमार और CPI(ML)L के राम बलि सिंह यादव आमने-सामने हैं।
अररिया में भी हुई विवादित घटना
अररिया जिले के एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। कांग्रेस समर्थकों ने बीजेपी पर मारपीट का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी का कहना है कि झगड़ा कांग्रेस समर्थकों ने शुरू किया।
गयाजी में मतदान पर दबाव डालने की शिकायत
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया कि गयाजी जिले के इमामगंज विधानसभा सीट के बूथ नंबर 60 में प्रीसाइडिंग ऑफिसर वोटर्स पर दबाव डालकर वोटिंग करवा रहे हैं। कई बार अधिकारी खुद बटन दबाकर वोट डालने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा, बूथ नंबर 78 और 79 पर कुछ कार्यकर्ता बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को सहयोग का बहाना बनाकर वोट डालने के लिए दबाव डाल रही हैं।
ये भी पढ़ें-दिल्ली लाल किले धमाका: पांच डॉक्टरों का आतंकी मॉड्यूल पकड़ा गया, 12 लोगों की मौत
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कई जिलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, लेकिन जहानाबाद, अररिया और गयाजी में झड़प और दबाव की घटनाओं ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में लेने का दावा किया है, लेकिन वोटिंग वाले क्षेत्रों में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
