जुबिली न्यूज डेस्क
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिन के आधिकारिक दौरे पर भूटान पहुंचे। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने थिम्फू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वयं पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आगमन की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने लिखा,“भूटान पहुंच गया हूं। स्वागत के लिए प्रधानमंत्री तोबगे का आभारी हूं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग के गहरे संबंधों को दर्शाती है।”
अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि यह दौरा भारत और भूटान के बीच घनिष्ठ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच विकास सहयोग, शिक्षा, ऊर्जा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़े कई महत्वपूर्ण समझौते होने की संभावना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी यादव का भावनात्मक संदेश, जानें क्या कहा
भारत और भूटान के बीच दशकों पुराने संबंधों को “विशेष मित्रता” के रूप में देखा जाता है, और यह दौरा उस मित्रता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
