Tuesday - 11 November 2025 - 11:32 AM

बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी यादव का भावनात्मक संदेश, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (Twitter) पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार अब सिर्फ “भाषण” नहीं, बल्कि “परिणाम” चाहता है।

तेजस्वी ने लिखा —“बिहार को अब Result चाहिए, Respect चाहिए और Rise चाहिए।” उन्होंने पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के लिए बिहारवासियों का आभार जताया और कहा कि लोगों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि “अब जुमले नहीं चलेंगे, बदलाव तय है।”

“जनता ने भ्रमित करने वालों को जवाब दिया” – तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधियों ने जनता को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने समझदारी और एकता के साथ मतदान कर यह साबित कर दिया कि अब बिहार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार चाहता है। उन्होंने कहा कि “जनता ने जिस संयम और जागरूकता के साथ वोट किया है, वह बिहार की नई चेतना का प्रतीक है।”

“किसान अब भी बाढ़ और घाटे से जूझ रहा है”

राजद नेता ने राज्य की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों में न तो विकास हुआ, न युवाओं को रोजगार मिला। तेजस्वी ने कहा — “किसान अब भी बाढ़ और घाटे से जूझ रहा है, व्यापारी महंगाई से परेशान है और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है।” उन्होंने कहा कि बिहार का दर्द वही समझ सकता है जो बिहार की मिट्टी से जुड़ा है, “बाहर वाला नहीं।”

“हमारी नीतियां लोकहित पर आधारित हैं”

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने 17 महीनों के कार्यकाल में हर वर्ग, जाति, धर्म और समुदाय के हित में नीतियां बनाईं और उन्हें जमीन पर लागू कर दिखाया। “जो मिला वो बस आश्वासन, जुमले और झूठे वादे थे। अब बिहार इसे और नहीं सह सकता।” उन्होंने कहा कि राजद की नीतियां लोकहित, समानता और न्याय पर आधारित हैं।

“असली आज़ादी तभी मिलेगी जब बिहार बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्त होगा”

तेजस्वी ने कहा कि राजद का लक्ष्य हर बिहारी को आत्मनिर्भर, जागरूक और सम्मानित नागरिक बनाना है।
उन्होंने कहा — “असली आज़ादी तभी मिलेगी जब बिहार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, अन्याय और असमानता से मुक्त होगा।”

“गांवों के उत्थान से ही राष्ट्र का उत्थान संभव”

अपने संदेश के अंत में तेजस्वी ने कहा कि “गांवों के उत्थान से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार का मतदान सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार की दिशा बदलने के लिए होना चाहिए।

ये भी पढ़ें-लाल किला कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर की पहली तस्वीर आई सामने

तेजस्वी यादव का यह संदेश बिहार चुनावी माहौल में एक भावनात्मक और रणनीतिक अपील माना जा रहा है। उन्होंने जनता से बदलाव के लिए मतदान करने की बात दोहराई है और यह स्पष्ट किया है कि राजद अब वादों से नहीं, परिणामों से राजनीति करना चाहता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com