Tuesday - 11 November 2025 - 8:14 AM

दिल्ली की हवा फिर बनी ‘जहर’! 35 इलाकों में AQI 400 के पार

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली में सर्दी लगातार बढ़ रही है और इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब होती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। आज राजधानी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

वहीं, प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर श्रेणी’ (Severe Category) में आता है।

सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में बवाना (AQI 462) और वजीरपुर (AQI 460) शामिल हैं। इनके अलावा अलीपुर (434), आनंद विहार (442), अशोक विहार (435), आया नगर (426), चांदनी चौक (412), आईटीओ (441), पंजाबी बाग (451), मुंडका (450) और जहांगीरपुरी (448) जैसे इलाकों में भी स्थिति बेहद खराब है।

दिल्ली के 35 से अधिक इलाकों में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो सीधे तौर पर रेड जोन में आता है।

डॉक्टरों का कहना है कि इस स्तर का प्रदूषण आंखों में जलन, सिरदर्द, खांसी, और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें बढ़ा सकता है। विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा के मरीजों को घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी है।

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि ठंडी हवाओं और धीमी हवा की रफ्तार के कारण प्रदूषण फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में सर्दी दस्तक दे चुकी है। नोएडा का AQI 413, गुरुग्राम का 331 और गाजियाबाद का 386 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण के बीच मौसम विभाग ने इन इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

पहाड़ों पर मौसम का हाल

उत्तराखंड में 14 नवंबर तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। दिन में धूप राहत दे रही है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड का असर बढ़ जाता है। हिमाचल प्रदेश में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है, और कांगड़ा, मंडी, सोलन और हमीरपुर जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com