Monday - 10 November 2025 - 11:08 AM

फरीदाबाद के फ्लैट से बरामद दो AK-47 और 350 किलो विस्फोटक ने मचाई सनसनी

जुबिली न्यूज डेस्क

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से देश को हिला देने वाली बरामदगी सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां एक मेडिकल कॉलेज से दो AK-47 राइफलें और करीब 350 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। यह कार्रवाई अनंतनाग मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद की गई, जिसने पूछताछ में फरीदाबाद कनेक्शन का खुलासा किया।

 जांच की शुरुआत डॉ. आदिल से हुई

जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच की शुरुआत डॉ. आदिल नामक डॉक्टर से हुई, जिसे श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के आरोप में सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया था। डॉ. आदिल अनंतनाग सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में कार्यरत था। उसकी गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसके पुराने लॉकर की तलाशी ली, तो वहां से एक AK-47 राइफल बरामद हुई।

 फरीदाबाद से मिला विस्फोटक और हथियारों का जखीरा

डॉ. आदिल से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया। इस डॉक्टर की निशानदेही पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची, जहां छापा मारकर दो और AK-47 राइफलें और करीब 350 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि ये सभी डॉक्टर एक-दूसरे के संपर्क में थे और उनके तार दक्षिण कश्मीर से लेकर हरियाणा तक फैले हुए हैं।

 तीन राज्यों तक फैली जांच, 500 जगहों पर छापे

पिछले तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने लगभग 500 स्थानों पर छापे मारे हैं। अब तक तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कई अन्य संदिग्ध पुलिस रडार पर हैं। इस जांच में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमें भी शामिल हो चुकी हैं।

 मेडिकल जगत में मचा हड़कंप

इस खुलासे के बाद पूरे मेडिकल जगत में हलचल मच गई है। सवाल उठ रहे हैं कि कैसे शिक्षित और जिम्मेदार डॉक्टर आतंकी गतिविधियों से जुड़ सकते हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह नेटवर्क आतंकी संगठनों से फंडिंग ले रहा था या किसी बाहरी दबाव में काम कर रहा था।

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर होगा मतदान

 “बड़ा खुलासा जल्द”

जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक “ongoing investigation” है और आने वाले कुछ घंटों में इस आतंकी नेटवर्क के मास्टरमाइंड का खुलासा किया जाएगा। शुरुआती जांच से स्पष्ट है कि यह सिर्फ व्यक्तिगत जुर्म नहीं, बल्कि एक संगठित आतंकी साजिश है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com