Sunday - 9 November 2025 - 8:19 AM

दिल्ली में जहरीली हवा से राहत नहीं, AQI 399 पर पहुंचा

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजधानी दिल्ली की हवा नवंबर के दूसरे हफ्ते में भी जहरीली बनी हुई है। रविवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 399 के करीब दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ (रेड जोन) श्रेणी में आता है। यह स्तर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है।

धुंध के बीच धीमी हवा से बढ़ा संकट

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम हल्की धुंध छाई रहेगी।

तापमान न्यूनतम 12-16 डिग्री और अधिकतम 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

हवा की रफ्तार सिर्फ 3 से 5 किमी प्रति घंटा रहेगी, जिससे प्रदूषक कण ऊपर नहीं उठ पाएंगे और वायु गुणवत्ता और बिगड़ेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

राजधानी फिर बनी प्रदूषण की राजधानी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, 361 के औसत AQI के साथ दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बनी हुई है।

  • वजीरपुर: 420
  • बुराड़ी: 418
  • विवेक विहार: 411

ये भी पढ़ें –रात में AQI क्यों बढ़ जाता है? दिन में हवा हो जाती है दमघोंटू

रात में AQI क्यों बढ़ जाता है? दिन में हवा हो जाती है दमघोंटू

 

इन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि अन्य हिस्सों में यह बेहद खराब रही। एनसीआर में भी हालात चिंताजनक हैं  नोएडा (354), गाजियाबाद (339) और ग्रेटर नोएडा (336) में हवा खतरनाक स्तर पर है।

विशेषज्ञों के अनुसार, हवा में PM2.5 का स्तर 338 और PM10 का स्तर 503 तक पहुंच गया है। यह स्थिति इतनी खराब है कि “दिल्ली की हवा में सांस लेना, रोजाना 9 से 10 सिगरेट पीने के बराबर है।” सीपीसीबी का अनुमान है कि अगले 10 से 15 दिन तक हालात में सुधार की संभावना नहीं है।

धुंध और कोहरे से घटेगी विजिबिलिटी

IMD का कहना है कि रविवार को सुबह और शाम धुंध की परत बनी रहेगी, जिससे दृश्यता (Visibility) कम होगी। दोपहर में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन शाम तक धुंध फिर बढ़ जाएगी।

ठंड बढ़ने के साथ घटेगा तापमान

उत्तर भारत की तरह दिल्ली में भी ठंड बढ़ने लगी है। न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे, यानी 12-16 डिग्री सेल्सियस, तक जा रहा है। इसकी वजह हिमालय में बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं हैं। आने वाले दिनों में रातें और ठंडी होंगी।

 बारिश की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में औसतन सिर्फ 1-2% बारिश होती है। इस बार भी बारिश की कोई संभावना नहीं, इसलिए प्रदूषण से राहत फिलहाल संभव नहीं दिखती।

दिल्ली और एनसीआर की हवा अब भी “जहरीली” बनी हुई है। कम हवा, नमी, ठंड और बिना बारिश की वजह से आने वाले दिनों में भी प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है। फिलहाल दिल्लीवासियों को मास्क और एअर प्यूरीफायर के भरोसे रहना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com