Saturday - 8 November 2025 - 2:45 PM

सीतामढ़ी रैली में पीएम मोदी का आरजेडी पर हमला — कहा, “बिहार का बच्चा डॉक्टर बने, रंगदार नहीं”

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी फिर से “जंगलराज” लाने की कोशिश कर रही है और “बच्चों के दिमाग में ज़हर भर रही है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आरजेडी चाहती है कि बिहार के बच्चे रंगदारी मांगने वाले बनें। उनके मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे ‘रंगदार’ बनना चाहते हैं। बिहार का बच्चा रंगदार बने या डॉक्टर? हम अपने बच्चों को किताबें, कंप्यूटर और लैपटॉप दे रहे हैं, जबकि वे कट्टा और दुनाली देना चाहते हैं।”

“जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूरता और भ्रष्टाचार”

पीएम मोदी ने कहा कि समस्तीपुर की एक आरजेडी रैली में एक नाबालिग को यह कहते सुना गया कि अगर आरजेडी की सरकार बनी तो वे “देसी बंदूक लेकर घूमेंगे”। उन्होंने कहा, “जंगलराज का मतलब है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार। ये लोग अनैतिकता से भरे हैं और कुशासन चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि आरजेडी का चुनाव प्रचार यह दिखाता है कि वे बिहार को फिर से डर, हिंसा और अपराध के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं।

“बच्चे स्टार्ट-अप के सपने देखें, कट्टा नहीं उठाएं”

प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार के बच्चों को “स्टार्ट-अप” और “नवाचार” के सपने देखने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा, “पहले बिहार में ‘हाथ ऊपर करो’ का चलन था, अब ‘लैपटॉप खोलो’ का समय है। हम चाहते हैं कि बिहार के युवा रोजगार देने वाले बनें, न कि डर फैलाने वाले। ऐसे लोग जो अपने बच्चों को मंत्री बनाना चाहते हैं, वे दूसरों के बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं।”

“पहले चरण के मतदान ने जंगलराज को दिया 65 वोल्ट का झटका”

पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने यह तय कर दिया है कि बिहार की जनता विकास चाहती है, अपराध नहीं। उन्होंने कहा, “पहले चरण के मतदान ने जंगलराज के नेताओं को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है। मां सीता की पावन स्थली सीतामढ़ी में आज जो जनसागर उमड़ा है, वह एनडीए की रिकॉर्ड जीत का संकेत है।”

ये भी पढ़ें-अमित शाह ने महागठबंधन पर तीखा हमला; कहा- “सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ न बने”

“विकसित बिहार मेरी गारंटी है”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार अब पिछड़ेपन से निकलकर विकास की ओर बढ़ रहा है। “नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जनता का विश्वास फिर से जीता है। निवेशक अब बिहार आना चाहते हैं। यह चुनाव तय करेगा कि आपके बच्चों का भविष्य कैसा होगा। विकसित बिहार — यही मोदी की गारंटी है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com