जुबिली न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर आज सुबह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सर्वर में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो गया है। इस खराबी की वजह से 100 से अधिक उड़ानें (Flights) लेट हो गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ATC सर्वर में आई तकनीकी गड़बड़ी
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टीम ने जानकारी दी है कि सर्वर सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ानों के आगमन और प्रस्थान दोनों पर असर पड़ा है। इस वजह से बोर्डिंग गेट पर भीड़ बढ़ गई है और कई यात्रियों को अपनी उड़ानों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
ATC की ओर से कहा गया है कि, “हमारी तकनीकी टीम, DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर समस्या के समाधान पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य हो जाएगा।”
100 से अधिक फ्लाइट्स लेट — यात्रियों से धैर्य रखने की अपील
खराबी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। कुछ समय के लिए आगमन और प्रस्थान दोनों बंद रहे, जिसके चलते उड़ान शेड्यूल में व्यापक बदलाव करना पड़ा।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि वे अपनी एयरलाइन्स से नवीनतम अपडेट लेते रहें।
इंडिगो (IndiGo) और एयर इंडिया (Air India) का बयान
इंडिगो की प्रतिक्रिया:
एयरलाइन कंपनी IndiGo Airlines ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा— “Air Traffic Control (ATC) सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है। इसका असर दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कई क्षेत्रों की उड़ानों पर पड़ा है।” इंडिगो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे #6ETravelAdvisory और आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।
एयर इंडिया की प्रतिक्रिया:
Air India की ओर से भी बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया— “तकनीकी टीम समस्या को दूर करने में जुटी है। हम यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य होने की उम्मीद है।”
ये भी पढ़ें-आजादी के आंदोलन में हर जगह गूंजने वाला वंदे मातरम, मुस्लिम विरोधी क्यों माना गया?
यात्रियों के लिए सुझाव
-
अपनी उड़ान की स्थिति के लिए एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर नियमित रूप से अपडेट देखें।
-
एयरपोर्ट पहुंचने से पहले उड़ान का समय कन्फर्म करें।
-
देरी की स्थिति में एयरपोर्ट लाउंज या कस्टमर डेस्क पर सहायता लें।
दिल्ली एयरपोर्ट के ATC सर्वर में आई तकनीकी खराबी ने आज यात्रियों की यात्रा योजनाओं को प्रभावित किया है। फिलहाल तकनीकी टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द सिस्टम को सामान्य किया जाए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
