जुबिली स्पेशल डेस्क
वॉशिंगटन डीसी: पिछले कुछ महीनों से अमेरिका और भारत के बीच तनावपूर्ण रहे संबंधों में अब नरमी आती दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के कारण लगाए गए टैरिफ के बाद अब अपना रुख नरम कर लिया है।
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार (7 नवंबर) को इस बात की पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच अक्सर बातचीत होती है, साथ ही व्यापार सौदे (ट्रेड डील) पर भी बड़ा अपडेट दिया गया है। व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है।
ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ
पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर सकारात्मक बयान दिया। उन्होंने कहा “सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है। भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। वे (प्रधानमंत्री मोदी) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच अक्सर बातचीत होती है। मैं जल्द ही वहां जाऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही महान नेता हैं।”
ट्रंप का यह बयान उनके पहले के सख्त रवैये से बिल्कुल अलग है, जो दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार का संकेत देता है।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर प्रगति
व्हाइट हाउस ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर भी अच्छी खबर दी। प्रेस सचिव ने बताया कि दोनों देशों के बीच इस संबंध में अच्छी बातचीत चल रही है, और जल्द ही इस व्यापार सौदे पर सहमति बन सकती है। ट्रंप ने अपने भारत दौरे की पुष्टि कर स्पष्ट संकेत दिया है कि दोनों देश अपने आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव का बयान
ट्रंप से पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार (5 नवंबर) को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सकारात्मक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं और उन्हें दोनों देशों के बीच के रिश्तों पर गहरा विश्वास है। लेविट ने बताया कि ट्रंप और पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीधी बातचीत करते हैं।
🇨🇳 चीन के प्रति भी बदला ट्रंप का रुख
गौरतलब है कि ट्रंप का नजरिया केवल भारत के लिए ही नहीं, बल्कि चीन के प्रति भी बदला है। पिछले महीने ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार (ट्रेड) फिर से शुरू हो गया है, और टैरिफ का मसला भी कुछ हद तक सुलझा है। यह दर्शाता है कि अमेरिका अपनी व्यापार नीतियों में व्यापक स्तर पर लचीलापन ला रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
