Thursday - 6 November 2025 - 9:05 PM

लखनऊ के लिए इंतज़ार बढ़ा ! टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में मेजबानी पर सस्पेंस, देखें-BCCI का प्लान

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. 2026 टी-20 विश्व कप की तैयारियों के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम की मेजबानी पर सस्पेंस बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को जो संभावित कार्यक्रम भेजा है, उसमें लखनऊ और बेंगलुरु को शायद शामिल नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैच भारत के विभिन्न शहरों में होंगे।

बीसीसीआई के मुताबिक, इस बार 50 ओवर वर्ल्ड कप वाले मैदानों को टी-20 विश्व कप से बाहर रखा गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ का इकाना स्टेडियम, जिसने कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की सफल मेजबानी की है, क्या इस टूर्नामेंट में जगह बना पाएगा या नहीं।

आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसका मैच कोलंबो में ही होगा। वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचता है, तो फाइनल किसी “तटस्थ स्थल” पर शिफ्ट किया जा सकता है यानी भारत या श्रीलंका, दोनों में नहीं।

फिलहाल क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बीसीसीआई लखनऊ को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की सूची में शामिल करता है या नहीं।

अगर ऐसा होता है तो यह यूपी की राजधानी के लिए एक बड़ा क्रिकेटिंग मोमेंट साबित होगा।इस बीच आईसीसी ने बीसीसीआई को यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसका मुकाबला कोलंबो में ही खेला जाएगा, जबकि अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचता है, तो खिताबी जंग किसी तटस्थ स्थल (neutral venue) पर आयोजित की जाएगी।

वहीं बीसीसीआई ने भी दो टूक कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला कोलंबो में ही खेला जाएगा, जैसा कि पहले तय समझौते में दोनों देशों ने सहमति जताई थी। इस समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान अपने आपसी मुकाबले किसी तीसरे देश में खेल सकते हैं, ताकि टूर्नामेंट का माहौल सुचारू और विवाद-मुक्त बना रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com