Thursday - 6 November 2025 - 7:52 PM

ऑस्ट्रेलिया में भारत का तूफ़ान! दुबे-अक्षर ने मिलकर कंगारुओं को कर दिया ढेर

जुबिली स्पेशल डेस्क

गोल्ड कोस्ट। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 मुकाबले में 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने अपने ऑलराउंडर्स के दम पर शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह पछाड़ दिया।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ सीरीज हारने का खतरा टाल दिया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में अब तक टी-20 सीरीज न हारने का अपना रिकॉर्ड भी कायम रखा।

Washington Sundar’s 3 for 3 made Suryakumar Yadav’s job as captain easier•Nov 06, 2025•Cricket Australia/Getty Images

पहली बार कैरारा ओवल में उतरी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए।

टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा (28) और शिवम दुबे (22 रन, 18 गेंद) ने अहम योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों पर 20 रन ठोके, जबकि अक्षर पटेल (21) और वॉशिंगटन सुंदर (12) ने अंत में तेजी से रन जुटाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 विकेट (21 रन) और एडम जैम्पा ने भी 3 विकेट झटके।

अक्षर और शिवम का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ठीक रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कंगारुओं की रफ्तार थाम दी।अक्षर पटेल (4 ओवर, 20 रन, 2 विकेट) ने मैथ्यू शॉर्ट (25) और जॉश इंग्लिस (12) को आउट कर शुरुआती झटके दिए।
इसके बाद शिवम दुबे (4 ओवर, 20 रन, 2 विकेट) ने कप्तान मिचेल मार्श (30) और खतरनाक टिम डेविड (14) को निपटाकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।

सुंदर की जादुई गेंदबाजी ने दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन देकर 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में अजेय रिकॉर्ड कायम

इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज कभी न हारने का सिलसिला जारी रखा है। अब टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, और पांचवां मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com