Thursday - 6 November 2025 - 5:42 PM

अखिलेश यादव ने मोतिहारी में NDA पर जमकर किया हमला, इस नेता को बताया नया मुख्यमंत्री

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार (6 नवंबर) को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी बीच पूर्वी चंपारण की मोतिहारी विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने एनडीए और भाजपा पर तीखा हमला बोला और तेजस्वी यादव को नया बिहार बनाने वाला मुख्यमंत्री बताया।

अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए हवा में एक्सप्रेस वे बनाने की बातें कर रही है, जबकि जनता को ठगा जा रहा है। उन्होंने भाजपा के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके पास बी टीम, सी टीम, पी टीम है, जबकि सपा के पास केवल वीआईपी पार्टी है और जनता की मदद से तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा पर भी हमला करते हुए कहा कि नौजवानों के लिए महंगाई बढ़ रही है, खाद और ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं, और दिल्ली से आने वाले लोग बिहार को सिखाने का दावा कर रहे हैं। अखिलेश ने जोर देकर कहा, “आप बिहार बदलो, हम यूपी बदल देंगे।”

ये भी पढ़ें-कंधा पकड़ा और दूसरी हाथ से….मेक्सिको की राष्ट्रपति को एक शख्स ने छेड़ा

सपा प्रमुख ने जनता से अपील की कि वे अपने उम्मीदवारों को देखकर वोट दें और बिहार में सरकार बदलने का मौका दें। उन्होंने यह भी कहा कि उनका अनुभव यूपी से बिहार के विकास और युवा सशक्तिकरण में मदद करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com