जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वोट चोरी का एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का एक कार्यकर्ता पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है, और अब वही व्यक्ति बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट डाल रहा है। सौरभ भारद्वाज ने इसको लेकर वोटिंग धोखाधड़ी का सबूत शेयर किया है।

सौरभ भारद्वाज का ट्वीट — “वोट चोरी का सबूत सामने है”
सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “वोट चोरी का सबूत आपके सामने है। बीजेपी का एक कार्यकर्ता पहले 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है, और फिर 6 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डालता है।”
उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि यह व्यक्ति दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में वोट डालता है और अब वह बिहार के सीवान में वोट डाल रहा है। इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा, “ये हुआ कैसे? क्या कोई व्यक्ति जो दूसरे राज्य में रहता है, वह बिहार की वोटर लिस्ट में कैसे मौजूद हो सकता है?”
Big Expose
वोट चोरी का सुबूत आपके सामने हैं । भाजपा का एक कार्यकर्ता पहले 05 फ़रवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। उसके बाद आज 06 नवंबर 2025 वो बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। दिल्ली के द्वारका में फिर बिहार के सिवान में वोट डाला।SIR के बाद ये… pic.twitter.com/dl7KIzxPS7
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 6, 2025
बीजेपी पर सवाल उठाते हुए बोले सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने यह भी सवाल किया कि कितने और बीजेपी कार्यकर्ता हैं जो इस तरह से देश के अलग-अलग राज्यों से आकर बिहार में वोट डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, “SIR के बाद इस तरह की कोई गुंजाइश नहीं बचती कि बाहर रहने वाले व्यक्ति का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में हो और वह वोट डाल सके। फिर ये कैसे हुआ?”
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव 2025: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर हमला, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
इस आरोप के बाद, आम आदमी पार्टी ने बिहार में हो रही वोटिंग धोखाधड़ी पर कड़ी आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वोटिंग में धोखाधड़ी के आरोप— चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
सौरभ भारद्वाज ने बिहार में हो रही वोट चोरी और धोखाधड़ी पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में इस तरह के दुरुपयोग को रोकना जरूरी है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पवित्र रखा जा सके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
