जुबिली स्पेशल डेस्कबिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच कई जगहों से गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही हैं। दरभंगा जिले के गौरा बौराम इलाके में फर्जी वोटिंग की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत एक्शन लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जो कथित तौर पर दूसरों के नाम पर वोट डालने की कोशिश कर रहे थे।
वहीं, वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से भी अजीब मामला सामने आया है। यहां एक वोटर EVM मशीन का फोटो खींचते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान EVM या वोटिंग बूथ के अंदर फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है।
चुनाव आयोग ने साफ किया है कि फर्जी वोटिंग और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने सभी बूथों पर निगरानी बढ़ा दी है और कहा है कि मतदान की पारदर्शिता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा।
ताजा अपडेट
गौरा बौराम में दो लोगों की फर्जी वोटिंग के आरोप में गिरफ्तारी
महुआ में EVM का फोटो लेने पर वोटर गिरफ्तार
आयोग ने जिलों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का वीडियो स्क्रिप्ट और विज़ुअल प्लान (1-मिनट न्यूज़ रील स्टाइल) भी बना दूँ?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
