जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा चुनाव में “वोट चोरी” के आरोप दोहराए। उन्होंने दावा किया कि एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल हरियाणा की वोटर लिस्ट में फर्जी पहचान बनाकर किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि इस मॉडल की तस्वीर से “22 बार वोट डाले गए”, जिससे हड़कंप मच गया।
राहुल के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग यह जानने लगे कि आखिर यह ब्राज़ीलियन मॉडल कौन है। कुछ ही घंटों में ‘लारिसा’ नाम की इस मॉडल का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
लारिसा ने कहा-“मेरी फोटो पुरानी है, भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं”
ब्राजील की रहने वाली मॉडल और डिजिटल इंफ्लुएंसर लारिसा ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर कहा,
“दोस्तों, यह बहुत अजीब है! क्या वे मेरी पुरानी तस्वीरें इस्तेमाल कर रहे हैं? वो फोटो तब की है जब मैं बहुत जवान थी। अब वे भारत में मेरी तस्वीर का इस्तेमाल वोटिंग के लिए कर रहे हैं और मुझे भारतीय बता रहे हैं-यह तो बहुत मज़ेदार और अजीब है!”
लारिसा ने आगे कहा कि भारतीय पत्रकारों के आग्रह पर उन्होंने यह वीडियो बनाया है ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
“हैलो इंडिया! मुझे भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई हूं। मैं ब्राज़ील की मॉडल और डिजिटल क्रिएटर हूं। लेकिन मैं भारत के लोगों से बहुत प्यार करती हूं। नमस्ते!”
“मैं तो सिर्फ ‘नमस्ते’ जानती हूं”
मजाकिया अंदाज़ में लारिसा ने कहा कि अब उन्हें भारत के कुछ शब्द सीखने पड़ेंगे।
“मैं तो सिर्फ ‘नमस्ते’ जानती हूं। आप बताइए, मुझे और कौन से शब्द सीखने चाहिए?”
उन्होंने हंसते हुए कहा,
“अब मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी! क्या आप यकीन कर सकते हैं? चलिए, इस मुद्दे पर अब बहुत गंभीरता हो गई — बस इतना ही कहना था।”
“क्या मैं इंडियन लगती हूं?”
वीडियो के अंत में लारिसा ने यह भी कहा कि उन्हें खुद पर हंसी आ रही है —
“क्या आपको सच में लगता है कि मैं भारतीय जैसी दिखती हूं? मुझे तो लगता है मैं मेक्सिकन जैसी दिखती हूं। लेकिन मैं आप सब भारतीयों की दयालुता और समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। आपने मेरी कहानी को शेयर किया, अनुवाद किया — इसके लिए आभार।”
ब्राज़ीलियन मॉडल का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस न्यूज़ को रील स्क्रिप्ट (1 मिनट) और AI वॉइसओवर टेक्स्ट के रूप में भी तैयार कर दूं?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
