जुबिली न्यूज डेस्क
कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश, 6 नवंबर 2025: बीजेपी के मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला के बीच बीते दिन एक बैठक में तीखी बहस देखने को मिली। यह बहस सार्वजनिक तौर पर हुई और इसमें हाथापाई तक की नौबत आ गई।

कानपुर देहात में बीजेपी नेताओं के बीच बैठक में विवाद
बैठक में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला और मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले शामिल थे। बैठक के दौरान बातचीत में विवाद बढ़ गया और व्यक्तिगत आरोपों के चलते दोनों नेताओं के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद अधिकारियों और लोगों को उन्हें अलग करना पड़ा।
पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने बहस के बाद कहा कि उन्हें अपनी जान को खतरा है। उन्होंने मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने वारसी के एसपी और डीएम से न्याय की गुहार लगाई और चेतावनी दी कि उनके या उनके परिवार के साथ कोई घटना होती है तो जिम्मेदार देवेंद्र सिंह भोले होंगे। उन्होंने इसके अलावा गुड्डन सिंह, राजेश तिवारी और विवेक द्विवेदी का भी नाम लिया।
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव 2025: मुकेश सहनी बोले — “जनता लोकतंत्र की असली मालिक, वोट समझदारी से दें”; सरकार बनी तो…
अनिल शुक्ला ने कहा, “यदि बैठक वाले दिन पुलिस न होती तो मेरी जान जा सकती थी। बैठक का माहौल बिगाड़ने के लिए भोले ने अपने चहेतों और गुंडों को बैठक में शामिल कराया। बैठक के 44 बिंदुओं को छोड़कर व्यक्तिगत मुद्दे उठाए गए।”
इससे पहले कानपुर जिले में बीजेपी नेताओं के बीच अंदरूनी कलह सामने आ चुकी है। पार्टी ने पूर्व में विवाद में शामिल तीन नेताओं को अल्टीमेटम भी जारी किया था। इसके बावजूद नेताओं की आपसी लड़ाई अभी तक समाप्त नहीं हुई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
