जुबिली न्यूज डेस्क
दरभंगा | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) के संस्थापक और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने जनता से एक बड़ी अपील की है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है और उसे अपने वोट का इस्तेमाल पूरी समझदारी और जिम्मेदारी से करना चाहिए।

“जनता ही लोकतंत्र की मालिक है” — मुकेश सहनी
दरभंगा में मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश सहनी ने कहा —“जनता के पास मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार है। यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। हर नागरिक को वोट डालते समय सोचना चाहिए कि अतीत में किसने अपने वादे निभाए हैं।” उन्होंने कहा कि वोट केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है, और बिहार की जनता इस बार समझदारी से बदलाव करेगी।
“सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री और हर घर में रोजगार”
महागठबंधन की नीतियों को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि अगर जनता का समर्थन मिला और उनकी सरकार बनी, तो बिहार में विकास और जनकल्याण की नई दिशा तय की जाएगी।
उन्होंने अपने चुनावी संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए कहा —“हमारी सरकार आने पर हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।हर घर को रोजगार मिलेगा, ताकि युवाओं को पलायन न करना पड़े।बुजुर्गों के लिए पेंशन और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी।”
“मकर संक्रांति पर माताओं-बहनों को एक साल की सहायता राशि”
मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार बनने पर 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के दिन राज्य की सभी माताओं और बहनों को एक साल की आर्थिक सहायता एक साथ दी जाएगी।उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगी।
“जाति-धर्म नहीं, विकास पर दें वोट”
सहनी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा —“बिहार की जनता अब झूठे वादों में नहीं आएगी।
इस बार जाति, धर्म और भेदभाव से ऊपर उठकर सिर्फ विकास और वादे निभाने वाले नेताओं को चुनिए।”
उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी गरीबों, मछुआरों और पिछड़े वर्गों की आवाज बनकर उभरी है और अब यह लड़ाई सम्मान और अवसर की है।
“बिहार में जनता की भागीदारी से लिखा जाएगा नया अध्याय”
दरभंगा सीट से प्रचार के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में जनता की भागीदारी से एक नया अध्याय लिखा जाएगा।उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन का वोट देगी और महागठबंधन को सत्ता में लाएगी।
मुख्य बातें एक नज़र में:
-
मुकेश सहनी ने कहा — “जनता ही लोकतंत्र की असली मालिक है”
-
वादा: सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री, हर घर में रोजगार
-
मकर संक्रांति पर महिलाओं को एक साल की आर्थिक सहायता
-
अपील: “जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास पर दें वोट”
-
दावा: “बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर विकास की नई कहानी लिखी जाएगी”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
