Thursday - 6 November 2025 - 7:44 AM

Bihar Elections : पहले मतदान, फिर जलपान….नेताओं के संदेश और अपील

जुबिली स्पेशल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है।”

पीएम मोदी ने सभी मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को विशेष बधाई दी और कहा, “याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”

BJP की अपील 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया, “आपके एक वोट से बिहार के 4 नए शहरों को मेट्रो की सौगात मिलेगी।” बीजेपी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अपील 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहले चरण से पहले युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले Gen-Z मतदाताओं से खास अपील की। उन्होंने कहा कि कल का दिन केवल मतदान का नहीं बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है।
राहुल गांधी ने युवाओं से बड़े पैमाने पर मतदान केंद्र पहुंचकर महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि बूथ पर किसी भी तरह की साजिश या हेरफेर पर सतर्क रहना जरूरी है क्योंकि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जागरूक जनता होती है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तंज

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने पहले चरण से एक दिन पहले विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।”

गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता पहले भी विभाजनकारी राजनीति और झूठे नारों को नकार चुकी है और इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार अब विकास की राह पर है और नफरत की राजनीति दोबारा नहीं चलेगी।

BJP बिहार इकाई ने भी मतदाताओं से मतदान की अपील की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आपके एक वोट से विकसित बनेगा बिहार! इसलिए स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com