Wednesday - 5 November 2025 - 10:10 PM

लोग जानना चाहते हैं: राहुल गांधी के आरोपों में दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन है?

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने ‘वोट चोरी’ के अपने आरोपों को और तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा कि साल 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए। इस दौरान उन्होंने एक महिला की फोटो भी दिखाई और दावा किया कि यह महिला नाम बदल-बदलकर 22 बार अलग-अलग बूथों पर वोट डाल चुकी है। उन्होंने बताया कि महिला ने अलग-अलग नामों का इस्तेमाल किया, जैसे सीमा, सरस्वती और रश्मि।

फोटोग्राफ दिखाते हुए राहुल गांधी ने पत्रकारों और वहां मौजूद लोगों से पूछा, “यह महिला कौन है? इसका नाम क्या है और यह कहां से आई है?” सवाल के तुरंत बाद राहुल ने खुद ही जवाब दिया। उन्होंने कहा, “इस महिला ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला है, वह भी 10 अलग-अलग बूथों से और नाम बदल-बदलकर, कभी सीमा, कभी सरस्वती और कभी रश्मि के नाम से।”

ब्राजील की मॉडल का फोटो

राहुल गांधी ने दावा किया कि जिस महिला की फोटो उन्होंने दिखाई, वह वास्तव में भारतीय नहीं बल्कि एक ब्राजीलियन मॉडल है। यह फोटो प्रोफेशनल फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो द्वारा Unsplash.com पर अपलोड की गई थी। फोटो का शीर्षक है ‘Woman Wearing Blue Denim Jacket’ और इसे 2 मार्च 2017 को अपलोड किया गया था। अब तक इस फोटो को 59 मिलियन बार देखा और 4 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Unsplash पर यह फोटो पब्लिक डोमेन में फ्री यूज़ के लिए उपलब्ध है और इसे कई ऑनलाइन ब्लॉग और पोस्ट में इस्तेमाल किया जा चुका है।

राहुल गांधी के इस दावे ने सियासी हलचल पैदा कर दी है और अब सवाल यह उठता है कि भविष्य में वोटिंग सिस्टम और चुनावी निगरानी को लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com