Wednesday - 5 November 2025 - 6:55 PM

India vs SA: पंत की उपकप्तानी में वापसी, BCCI ने टेस्ट टीम की घोषणा

जुबिली स्पेशल डेस्क

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के इस चक्र में भारत की यह तीसरी टेस्ट सीरीज होगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम में कई बदलाव किए गए हैं।

सबसे बड़ी खबर है कि ऋषभ पंत ने उपकप्तान के रूप में टीम में वापसी की है। पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में चोट लगी थी, जिसमें उनकी पैर की उंगली फ्रैक्चर हो गई थी। इसके बाद वे एशिया कप, वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे। अब 100 से अधिक दिनों के बाद उनकी वापसी हुई है।

टीम में आकाश दीप की भी वापसी हुई है। पंत के लौटने से एन जगदीशन को टीम से बाहर होना पड़ा। वहीं, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर आकाश दीप को मौका मिला है।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज़ में यह भी बताया कि नेशनल टीम के साथ-साथ इंडिया ‘ए’ टीम का भी ऐलान किया गया है। इंडिया ‘ए’ टीम में तिलक वर्मा को कप्तान बनाया गया है, जो साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, सुबह 9:30 से (ईडन गार्डन्स)
  • दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, सुबह 9:30 से (असम क्रिकेट एसोसिएशन)

नेशनल टीम के अलावा बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ‘ए’ टीम का भी ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी तिलक वर्मा करेंगे, जबकि उपकप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया है।

टीम में अभिषेक शर्मा और रियान पराग भी शामिल हैं। विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और प्रभसिमरन सिंह को जगह मिली है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टीम का हिस्सा हैं।

वनडे सीरीज के लिए भारत ‘ए’ टीम (बनाम साउथ अफ्रीका ‘ए’)

तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com