- बिहार चुनाव से एक दिन पहले राहुल गांधी का बड़ा हमला
- ‘हरियाणा फाइल्स’ से उठाया फर्जी वोट का मुद्दा
- राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ में कितना दम
जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने दिल्ली से राजनीतिक हलचल मचा दी। उन्होंने रैली की बजाय ‘हरियाणा फाइल्स’ पेश करते हुए फर्जी वोटिंग का गंभीर आरोप लगाया।
राहुल गांधी का दावा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख से ज्यादा फर्जी वोट तैयार किए गए थे। उनके अनुसार, कांग्रेस ओपिनियन पोल और पोस्टल बैलेट में आगे होने के बावजूद इसी वजह से हार गई। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में डुप्लिकेट वोटर, गलत पते वाले वोटर और धुंधली फोटो वाले मतदाता शामिल हैं।
राहुल ने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया कि वह इस गड़बड़ी से वाकिफ है लेकिन जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहा, ताकि बीजेपी को फायदा हो। “आयोग एक मिनट में फर्जी वोट हटा सकता है, लेकिन वह नहीं करता,” उन्होंने कहा।

चुनाव आयोग का जवाब
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सफाई दी कि वोटर लिस्ट का मसौदा कांग्रेस को पहले ही दे दिया गया था, लेकिन किसी भी पार्टी एजेंट या बीएलओ ने शिकायत नहीं की। आयोग ने कहा कि राज्य में हजारों बीएलओ, पोलिंग और काउंटिंग एजेंट मौजूद थे, अगर गड़बड़ी होती तो वे जरूर आपत्ति दर्ज करते।
बीजेपी का पलटवार
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विदेशी ताकतों के बहकावे में आकर भारत की संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। बीजेपी ने कहा कि अगर सबूत हैं तो अदालत में याचिका डालें।
बिहार में असर
राहुल गांधी ने बिहार में भी मतदाता सूची में गड़बड़ी का दावा किया और कहा कि कई मतदाता जानबूझकर सूची से हटाए गए। बिहार में मतदान पर इसका असर क्या होगा, यह अभी देखने वाली बात है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
