जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (CSMIA) पर कस्टम्स ज़ोन-III ने 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की ड्यूटी के दौरान ड्रग्स और विदेशी मुद्रा की तस्करी के पांच मामलों का पर्दाफाश किया। इस दौरान कुल 13.077 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) और 87 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

हाइड्रोपोनिक वीड बरामदगी के मामले
-
कोलंबो से आए यात्री – फ्लाइट UL143 से ट्रॉली बैग में 2.568 किलोग्राम वीड बरामद।
-
बैंकॉक से आए यात्री – फ्लाइट 6E-1052 के बैग से 2.390 किलोग्राम वीड मिली, छिपाने के लिए चॉकलेट और चिप्स के पैकेट का इस्तेमाल।
-
बैंकॉक से आए तीसरे यात्री – फ्लाइट SL218 से 1.144 किलोग्राम वीड मिली, शैम्पू की बोतलों में छिपाई गई।
-
बैंकॉक से आए चौथे यात्री – फ्लाइट AI2353 से 6.975 किलोग्राम वीड बरामद।
सभी मामलों में यात्रियों को NDPS Act, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।
विदेशी मुद्रा की जब्ती
दुबई से आए यात्री – फ्लाइट AI2201 के ट्रॉली बैग से 87 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त। उसे Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप, चुनाव आयोग ने उठाए सवाल
कस्टम विभाग का बयान
मुंबई कस्टम विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क पर सख्त निगरानी और खुफिया सूचना तंत्र की मजबूती को दर्शाती है। विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की तस्करी रोकने के लिए निगरानी और भी कड़ी की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
