जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर वोट चोरी और धांधली का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है।

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने चुनाव के दौरान कोई भी अपील या आपत्ति दर्ज नहीं करवाई थी। नियमों के मुताबिक, अगर किसी उम्मीदवार या पार्टी को वोटर लिस्ट या चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी लगती है, तो वह उच्च न्यायालय में अपील कर सकता है।
-
हरियाणा में मौजूदा समय में 90 विधानसभा सीटों में सिर्फ 22 चुनाव याचिकाएं हाईकोर्ट में लंबित हैं।
-
चुनाव आयोग ने सवाल किया कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे और उन्होंने फर्जी मतदाताओं या किसी असामान्य स्थिति पर कौन सी आपत्ति दर्ज करवाई थी।
फर्जी मतदाताओं पर आयोग का सवाल
चुनाव आयोग ने फर्जी मतदाताओं के मुद्दे पर कहा कि संशोधन प्रक्रिया में अगर कोई फर्जी मतदाता था, तो कांग्रेस के BLA (बूथ लेवल एजेंट) को आपत्ति दर्ज करनी चाहिए थी।
आयोग ने यह भी सवाल उठाया कि अगर फर्जी मतदाता थे भी, तो यह कैसे कहा जा सकता है कि उन्होंने भाजपा के लिए वोट किया।
ये भी पढ़ें-नेपाल में बड़ा राजनीतिक फेरबदल: 9 वामपंथी दल मिलकर बनाएंगे ‘रेड फ्रंट’
चुनाव आयोग का रुख स्पष्ट है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या वोट चोरी के आरोप के लिए समय पर उचित कानूनी कदम उठाना आवश्यक है। राहुल गांधी के आरोपों के सामने आयोग ने यह रेखांकित किया कि कांग्रेस ने इस दौरान कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
