जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार: बिहार चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन, असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने सीवान में आयोजित जनसभा में एक विवादित बयान दिया। सभा के दौरान उन्होंने स्थानीय नेता और आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब का नाम लिए बिना उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन से की और कहा कि “इस देश के जितने भी ओसामा हैं, सबको एक-एक करके खत्म करना है।”

सरमा ने कहा कि भारत राम-सीता का देश है और किसी भी तरह के ओसामा बिन लादेन जैसे व्यक्ति का यहां वर्चस्व कभी स्वीकार्य नहीं होगा। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है।
ये भी पढ़ें-नितिन गडकरी का बिहार में बड़ा दावा: “सड़कों को अमेरिका जैसी बनाऊंगा”
इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने बयान की निंदा की और इसे चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाला बताया। वहीं, बीजेपी समर्थक इसे चुनावी भाषण का हिस्सा मान रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
