Tuesday - 4 November 2025 - 1:03 PM

उत्तर प्रदेश में त्योहारों और मेलों की तैयारियों को लेकर योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा, दिए ये आदेश

जुबिली न्यूज डेस्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगामी त्योहारों और मेलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का कार्य है। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील स्थलों पर रीलबाज पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं करने पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, डीजीपी राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और विभिन्न मेलों की तैयारियों की समीक्षा की।

सीएम योगी के निर्देश: सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्नान पर्व और मेलों का आयोजन सुरक्षित ढंग से किया जाए। घाटों और मेला क्षेत्रों में स्वच्छता, सुरक्षा और सतर्कता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा उपाय

सीएम ने स्पष्ट किया कि संवेदनशील स्थलों पर रीलबाज पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं की जाए और सार्वजनिक स्थानों पर अराजक तत्वों की उपस्थिति रोकी जाए। उन्होंने स्नान घाटों पर प्रकाश, CCTV, फ्लोटिंग बैरियर और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें-Gold Price Today: सोने और चांदी का कीमत में गिरावट,  देखें आपके शहर में आज का रेट

नदियों और बोटिंग सुरक्षा

चूंकि इस समय नदियों का जलस्तर अधिक और प्रवाह तेज है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया। उन्होंने राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की सक्रिय तैनाती के निर्देश दिए। इसके अलावा, बिना लाइफ जैकेट के किसी भी नाविक या पर्यटक को बोटिंग की अनुमति नहीं देने पर जोर दिया गया।

यह सुनिश्चित किया गया है कि त्योहारों के दौरान कोई भी लापरवाही न हो और सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के अनुरूप हों।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com