जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है।
आरजेडी ने इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद अब आयोग भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है।

ललन सिंह का वीडियो हुआ वायरल
सोमवार को मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चुनाव प्रचार किया था। इसी दौरान ललन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में ललन सिंह कथित रूप से कहते नजर आए — “आप सब लोग कमान संभाल लीजिए। एक-दो नेता हैं, उन्हें घर से निकलने मत दीजिए, घर में ही पैक कर दीजिएगा। अगर बहुत हाथ-पैर जोड़े तो अपने साथ ले जाकर सिर्फ वोट करवा दीजिए, फिर घर बैठा दीजिए।”
इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला बताया और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की।
आरजेडी ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग पर साधा निशाना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा —“केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है! कहाँ है मरा हुआ आयोग?” आरजेडी की इस पोस्ट के बाद वीडियो तेजी से वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी बहस शुरू हो गई।
अनंत सिंह के समर्थन में कर रहे थे प्रचार
बता दें कि मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह दुलीचंद हत्याकांड में जेल में बंद हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने मैदान संभाला था। ललन सिंह और सम्राट चौधरी उसी दौरान मोकामा पहुंचे थे।
चुनाव आयोग भेज सकता है नोटिस
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने पूरे प्रकरण का संज्ञान ले लिया है और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को नोटिस भेजने की तैयारी में है। आयोग उनसे बयान पर स्पष्टीकरण और जवाब दाखिल करने को कह सकता है।
ये भी पढ़ें-गोंडा में बड़ा भ्रष्टाचार कांड: ₹2.25 करोड़ रिश्वत मांगने के आरोप में BSA अतुल तिवारी फंसे
आज थम जाएगा प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होना है। चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा। उससे पहले इस विवाद ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
