जुबिली स्पेशल डेस्क
नवी मुंबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर की शाम इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर वह सपना पूरा किया, जिसका इंतज़ार देश को लंबे समय से था।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान एक भावनात्मक और जोशीला पल देखने को मिला — कप्तान हरमनप्रीत कौर का भांगड़ा और उनके द्वारा आईसीसी चेयरमैन जय शाह के पैर छूना।
भारत की महिला टीम 2005 और 2017 में भी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुँची थी, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गई थी।
तीसरी बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने इतिहास बदल दिया और पहली बार विश्व विजेता बनी।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान स्टेडियम “भारत माता की जय” और “चैंपियन इंडिया” के नारों से गूंज उठा।

भांगड़ा करते हुए ट्रॉफी लेने पहुंचीं हरमनप्रीत
सोशल मीडिया पर ट्रॉफी सेरेमनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में हरमनप्रीत कौर ट्रॉफी लेने के लिए जय शाह की ओर बढ़ते हुए भांगड़ा करती नजर आती हैं।
उनके चेहरे की मुस्कान और ऊर्जा से पता चल रहा था कि यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है।
ट्रॉफी लेने के क्षण में हरमनप्रीत ने एक भावुक इशारा किया — उन्होंने जय शाह के पैर छुए, जो भारतीय संस्कृति में सम्मान और आभार का प्रतीक माना जाता है। वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही हरमनप्रीत झुकती हैं, जय शाह तुरंत उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन कप्तान का यह कदम देशभर में चर्चा का विषय बन गया।
सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन
फैंस हरमनप्रीत कौर के इस व्यवहार को “विनम्रता में छिपी भारतीयता” बता रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा, “वो सिर्फ कप्तान नहीं, भारतीय संस्कृति की सच्ची प्रतिनिधि हैं।”वहीं, कई यूज़र्स ने कहा कि इस पल ने भारतीय क्रिकेट को और भी गर्वित कर दिया।
इस ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया कि अब महिला क्रिकेट में भी भारत विश्व की नई ताकत है।
हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर की इस टीम ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है।
WHAT A BEAUTIFUL MOMENT TEAM INDIA WITH WORLD CUP TROPHY.🥹🇮🇳 pic.twitter.com/hYHeWbrTot
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 2, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
