लखनऊ। ‘अपना भारत, अपना खेल और खेल रहा मेरा प्रदेश’ थीम को लेकर आगे बढ़ रहे एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्राइवेट लिमिटेड की टीम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद मिला है। इसी के साथ यूपी कबड्डी लीग (UPKL) के सीजन-2 ने मजबूती से अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा दिया है।
दूसरे चरण का ऑक्शन सोमवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इस बार टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है, और हर टीम में 20 खिलाड़ी शामिल होंगे। लीग का आयोजन 25 दिसंबर से नोएडा में किया जाएगा।
यूपीकेएल के संस्थापक और एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्रा. लि. के निदेशक संभव जैन ने बताया कि इस बार की नीलामी 3 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के एक होटल में होगी। नीलामी के दौरान टीम मालिक, कोच, मेंटॉर और प्रबंधन टीम मौजूद रहेगी। यह प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी की जाएगी और लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
12 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार यूपीकेएल में 12 टीमें उतरेंगी। चार नई टीमों अलीगढ़, कानपुर वॉरियर्स, गोरखपुर ग्लैडिएटर्स और मुजफ्फरनगर — को शामिल किया गया है। पिछले सीजन में यमुना योद्धाज, नोएडा निंजा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर और लखनऊ लायंस (पिछली चैंपियन) ने भाग लिया था।

टीम मालिक रख सकेंगे चार खिलाड़ी
संभव जैन के मुताबिक, हर टीम में 20 खिलाड़ी होंगे — जिनमें 14 खिलाड़ी नीलामी से, 4 खिलाड़ी टीम मालिक अपनी पसंद से, और 3 खिलाड़ी कबड्डी फेडरेशन की सूची से लिए जाएंगे। बाकी खिलाड़ी कौशल और प्रदर्शन के आधार पर चुने जाएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
