- सांसद रवि किशन होंगे ब्रांड एम्बेसडर, खेल प्रतिभाओं को करेंगे प्रोत्साहित
लखनऊ । बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर इस माह एक बड़े खेल आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। यहां स्थित वीर बहादुर सिंह गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में सीएम कप उत्तर प्रदेश स्टेट सीनियर पुरुष हैंडबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता 21 से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के ब्रांड एम्बेसडर गोरखपुर के सांसद रवि किशन होंगे।
यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन और खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में लीग कम नॉक आउट प्रणाली पर खेली जाएगी।
इसकी रूपरेखा उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय एवं पंकज पाण्डेय महासचिव उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद के महासचिव ने तैयार की है।
अमित पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत हैंडबॉल की स्पर्धा कॉलेज के बहुउद्देश्यीय हाल में होगी, जब कि खो-खो की भिड़ंत कॉलेज के खेल मैदान पर देखने को मिलेगी। हैंडबॉल में 18 मंडलों व यूपी पुलिस, एसएसबी, अमेठी हास्टल व साई सैफई, एन इ रेलवे सहित कुल 23 टीमें भाग लेंगी। दूसरी ओर खो-खो की प्रतियोगिता में 16 मंडलों व यूपी पुलिस, एसएसबी की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस आयोजन के बारे में कहा कि सीएम कप न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि प्रदेश के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और क्षमता को परखने का अवसर भी है। गोरखपुर जैसे ऊर्जावान शहर में इन खेलों का आयोजन युवाओं के उत्साह को नई दिशा देगा।
उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद के महासचिव पंकज पाण्डेय ने बताया कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर मंडल से उभरते खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएं।
यह आयोजन खेल प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म साबित होगा। इस अवसर पर खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के यूपी संयोजक रविकांत मिश्रा, शुभम राय (विकास अधिकारी उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद), अरविन्द यादव (सचिव गोरखपुर हैंडबॉल संघ), भी मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
