जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रख्यात टेक्नोलॉजिस्ट, कॉर्पोरेट लीडर और कहानीकार एल.सी. सिंह ने अपनी पहली किताब ‘The Collapse of Illusions’ का विमोचन नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया।
दिशानेक्स्ट द्वारा प्रकाशित यह किताब अब Amazon, Flipkart और देशभर के प्रमुख बुकस्टोर्स पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर कला, शिक्षा और व्यवसाय जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं — वे सभी लोग जिन्होंने अलग-अलग पड़ावों पर एल.सी. सिंह की यात्रा में योगदान दिया है।
किताब की विषयवस्तु और दृष्टि
किताब की शुरुआत जीवन के मूल स्रोत से होती है — यह बताती है कि कैसे इंसान ने ईश्वर, समय और अहम् जैसे विचारों का निर्माण किया ताकि जीवन को मायने मिल सकें।
‘The Collapse of Illusions’ को एक दर्शनात्मक यात्रा की तरह लिखा गया है, जो इंसानी भावनाओं, विज्ञान और अस्तित्व के बीच के संबंधों को गहराई से खोजती है।
कहानी के रूप में बुनी गई यह रचना पाठकों को “इकोटाइम” की अवधारणा से परिचित कराती है — यानी वह भावनात्मक घड़ी जो बताती है कि दिल टूटने का एहसास वर्षों तक क्यों बना रहता है, जबकि सुकून के पल क्षण भर में बीत जाते हैं।
किताब न तो उपदेश देती है, न ही तय जवाब — यह केवल आईना दिखाती है, ताकि पाठक अपनी मान्यताओं को नए नज़रिए से परख सकें।

लेखक एल.सी. सिंह, जो एक टेक्नोलॉजिस्ट, फोटोग्राफर, फिल्ममेकर और लेखक हैं, कहते हैं “टेक्नोलॉजी और सफलता से परे, हमारी असली पहचान हमारे जज़्बात हैं। यही जज़्बात हमें इंसान बनाते हैं, हमारे निर्णयों को दिशा देते हैं और हमदर्दी जगाते हैं।”
उनका अनुभव गाँवों से लेकर दुनिया के बोर्डरूम, हार्वर्ड से बनारस, और विज्ञान से मौन तक फैला है।
उन्होंने फ़िल्म ‘Banaras: A Mystic Love Story’ (2006) का निर्देशन और निर्माण भी किया था।
विचारकों की प्रतिक्रियाएँकिताब को लॉन्च से पहले ही दुनिया भर के पाठकों से शानदार सराहना मिली है।
डॉ. सतीश के. त्रिपाठी, अध्यक्ष, बफ़ेलो यूनिवर्सिटी (SUNY) ने कहा “यह किताब मेटाफिज़िक्स, दर्शन, विज्ञान और वेदान्त को एक सूत्र में पिरोकर जीवन के कठिनतम सवालों को सहजता से समझाती है।”
के. वी. श्रीधर (पॉप्स), ग्लोबल ब्रांड लीडर ने लिखा “यह किताब गहन सोच, कविता जैसी सुंदरता और विज्ञान की सहजता का अद्भुत संगम है।”

क्रिस चैपमैन, उपाध्यक्ष ICANN और सिडनी ओलंपिक स्टेडियम के पूर्व सीईओ ने कहा “जब विश्वास डगमगाए, तब यह किताब विज्ञान और दर्शन के बीच पुल बनाती है और भीतर शांति जगाती है।”लेखक-निर्देशक पंकज शुक्ला ने इसे “जीवन के मूल राग को छूने वाली कृति” बताया।
‘The Collapse of Illusions’ उन पाठकों के लिए है जो जवाबों से ज्यादा सवालों पर चिंतन करना पसंद करते हैं।
यह श्रृंखला की पहली किताब है — आने वाले महीनों में एल.सी. सिंह इसके मूल विचारों पर आधारित संवाद, अकादमिक चर्चाएँ और डिजिटल कैंपेन के माध्यम से पाठकों से जुड़ेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
