जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) के अवसर पर आज देश को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आज़ादी के बाद कश्मीर को अलग संविधान देकर देश से अलग कर दिया था, लेकिन अब कश्मीर धारा 370 की जंजीरों से मुक्त होकर मुख्यधारा से जुड़ चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा,“कश्मीर धारा 370 की जंजीरों को तोड़कर मुख्यधारा से जुड़ चुका है। ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने देखा है कि अगर आज कोई भारत पर आंख उठाता है, तो भारत उसे घुसकर मारता है। भारत का हर जवाब पहले से बड़ा और निर्णायक होता है — यह हमारे दुश्मनों के लिए एक स्पष्ट संदेश है।”
राष्ट्रीय एकता पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ जाने वाली हर बात से दूर रहना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा,“हर ऐसी बात जो देश की एकता को कमजोर करती है, हर देशवासी को उससे दूर रहना चाहिए। यही सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है, यही आज की आवश्यकता है।”
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव 2025: एनडीए ने जारी किया संकल्प पत्र, हर युवा और महिलाओं के लिए किया ये एलान
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि एक संकल्प है — देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पण का प्रतीक।
राष्ट्रीय एकता दिवस क्यों मनाया जाता है
राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) हर साल 31 अक्टूबर को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश की 562 रियासतों को एक भारत में एकीकृत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					