जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48.3 ओवर में जीत दर्ज की।
इस जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्स, जिन्होंने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन बनाए। उनकी यह पारी भारत की जीत की रीढ़ साबित हुई। दूसरी ओर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
भारत की शुरुआत भले ही शेफाली वर्मा के जल्दी आउट होने से कमजोर रही हो, लेकिन जेमिमा ने आते ही खेल को संभाल लिया। उन्होंने हरमनप्रीत के साथ 167 रनों की शतकीय साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले 8 सालों में पहली बार वर्ल्ड कप मैच हारा है, और किसी टीम ने पहली बार नॉकआउट मुकाबले में इतने बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया है।
अब भारत फाइनल में खिताब जीतने के मिशन पर उतरेगा — और देश को उम्मीद है कि यह सुनहरा सफर वहीं खत्म नहीं होगा, जहां से इतिहास शुरू हुआ है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: महिला वर्ल्ड कप 2025 का महामुकाबला तय
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप खिताब के और करीब पहुंच गई है।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत की नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्स, जिन्होंने मुश्किल हालात में नाबाद 127 रनों की यादगार पारी खेली। जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरीं, तब भारत का स्कोर दबाव में था, लेकिन जेमिमा ने संयम और क्लासिक शॉट्स से मैच का पूरा रुख बदल दिया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने जीत की नींव रखी, जबकि अमनजोत कौर ने विजयी रन लगाकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।
यह मुकाबला सिर्फ जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास का स्वर्ण अध्याय बन गया है — और अब पूरा देश फाइनल में एक और चमत्कार की उम्मीद कर रहा है।

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, क्रांति गौड़
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
