Thursday - 30 October 2025 - 4:17 PM

यूपी क्रिकेट में नई टीम तय: निधिपति सिंहानिया फिर अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क 

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की नई टीम का गठन लगभग तय हो चुका है।

राज्य में खिलाड़ियों के चयन और क्रिकेट के संचालन की कमान अब एक नए संयोजन के हाथों में होगी।

अध्यक्ष पद पर एक बार फिर निधिपति सिंहानिया का नाम फाइनल किया गया है, जबकि प्रेम मनोहर गुप्ता नए सचिव होंगे।

आधिकारिक घोषणा गुरुवार दोपहर यूपीसीए की वार्षिक आमसभा (AGM) में की जाएगी, जिसमें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।

नए चेहरे, नई रणनीत

इस बार यूपीसीए की कार्यकारिणी में अधिकांश पदों पर नए नाम शामिल किए गए हैं। उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गाजियाबाद के राकेश मिश्रा संभालेंगे। वहीं, संयुक्त सचिव बनाए जा रहे हैं उमर मुस्तफा हसन, और कोषाध्यक्ष होंगे सचिन आनंद शुक्ला।

गवर्निंग काउंसिल में कानपुर से डॉ. संजय कपूर और गाजीपुर से संजय कुमार सिंह को जगह दी गई है।

एपेक्स कमेटी के 11 नामों पर भी सहमति

एजीएम में एपेक्स कमेटी के लिए भी 11 प्रमुख नामों पर मुहर लगने की संभावना है। इनमें सिद्धार्थ सिंह, सुनील जोशान, करण पाल सिंह, लक्ष्य राज त्यागी, सिद्धार्थ प्रसाद, मनीष चौहान, सुरेंद्र पाल सिंह, लतीफ उर रहमान और सक्षण मिश्रा जैसे नाम प्रमुख हैं। ये सदस्य आने वाले समय में राज्य में क्रिकेट ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

ग्रीनपार्क का कायाकल्प एजेंडे में

वार्षिक आमसभा में कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम के आधुनिकीकरण पर भी अहम चर्चा होगी। यूपीसीए पहले ही 500 करोड़ रुपये के पुनर्विकास प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेज चुका है। योजना के तहत दर्शक क्षमता बढ़ाने, नए ड्रेनेज सिस्टम, और पिच व ग्राउंड की गुणवत्ता सुधारने पर काम किया जाएगा।

एजीएम में सीनियर, जूनियर और महिला चयन समितियों के नामों की भी घोषणा की जाएगी। साथ ही क्रिकेट डेवलपमेंट, मीडिया, मार्केटिंग, पिच एंड ग्राउंड और इंटरनेशनल मैच ऑर्गेनाइजिंग कमेटी जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों को भी नई दिशा देने पर विचार होगा।

यूपीसीए की यह नई टीम राज्य में क्रिकेट को पेशेवर और पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ाने का दावा कर रही है। आने वाले दिनों में इसकी नीतियों और फैसलों पर क्रिकेटप्रेमियों की नज़रें टिकी रहेंगी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com