Thursday - 30 October 2025 - 10:40 AM

उत्तर प्रदेश: 10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती, सभी 18 मंडलों में पद सृजित

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही सभी 18 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी (Regional Higher Education Officer) के पद सृजित कर दिए गए हैं।इस संबंध में विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी क्या करेंगे?

नए पदों पर तैनात अधिकारी अपने-अपने मंडलों में

  • उच्च शिक्षा संस्थानों की निगरानी (Monitoring)

  • मूल्यांकन (Evaluation)

  • समन्वय (Coordination)
    का काम देखेंगे।

इन अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करें और शासन को नियमित रिपोर्ट भेजें।

शासन का उद्देश्य

सरकार का कहना है कि इन अधिकारियों की तैनाती से प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों की कार्यप्रणाली पर बेहतर नियंत्रण होगा। साथ ही,

  • संस्थानों की प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली (Performance Evaluation System) को मजबूती मिलेगी।

  • नीतियों का क्रियान्वयन (Policy Implementation) तेज़ी से होगा।

  • विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

अब तक राज्य में उच्च शिक्षा संस्थानों की देखरेख मुख्यालय स्तर से की जाती थी, जिससे निगरानी में देरी होती थी। अब मंडलवार अधिकारियों की तैनाती से प्रशासनिक व्यवस्था अधिक विकेंद्रीकृत (Decentralized) और प्रभावी बनेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com