Tuesday - 28 October 2025 - 11:25 AM

CM तो सपना है, तेजस्वी कालकोठरी का मुख्य कैदी होगा” — अश्विनी चौबे का बड़ा बयान

जुबिली न्यूज डेस्क

पटना |  बिहार की सियासत एक बार फिर गरम हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। चौबे ने तीखा तंज कसते हुए कहा,“सीएम बनना तो उनका सपना है, लेकिन सच्चाई यह है कि तेजस्वी कालकोठरी के मुख्य कैदी बनेंगे।”

अश्विनी चौबे ने तेजस्वी पर साधा निशाना

मीडिया से बातचीत के दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता अब आरजेडी के झांसे में नहीं आने वाली। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी और बिहार में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अपराध की राजनीति खत्म होगी

उन्होंने कहा,“तेजस्वी यादव ने हमेशा बिहार की जनता को गुमराह किया है। अब जनता समझ चुकी है कि उनके राज में सिर्फ घोटाले और अपराध बढ़े। मुख्यमंत्री की कुर्सी उनके लिए सिर्फ एक सपना रह जाएगी।”

तेजस्वी यादव को लेकर दिया विवादित बयान

चौबे ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के खिलाफ कई मामलों की जांच चल रही है, और आने वाले दिनों में उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। “भविष्य में बिहार का मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि कालकोठरी का मुख्य कैदी तेजस्वी यादव होगा,”

राजनीति में बढ़ी गरमी

अश्विनी चौबे के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। राजद (RJD) नेताओं ने इस टिप्पणी को “भड़काऊ और असंवैधानिक” बताया है और कहा कि भाजपा जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

राजद प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा,“तेजस्वी यादव युवाओं की आवाज हैं। भाजपा नेताओं को जनता का समर्थन मिलना बंद हो गया है, इसलिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।”

2025 विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी बयानबाजी

विश्लेषकों का कहना है कि अश्विनी चौबे का यह बयान 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की आक्रामक रणनीति का हिस्सा है। पार्टी लगातार तेजस्वी यादव और आरजेडी को भ्रष्टाचार और लालू राज से जोड़ने की कोशिश कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com