- बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन का बड़ा दांव
- तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस
- मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार
जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने शुक्रवार को पटना में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया।
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है। इस घोषणा के साथ ही गठबंधन ने साफ कर दिया कि आगामी चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि “महागठबंधन की सरकार बनने पर दो उप मुख्यमंत्री होंगे।
हमने यह फैसला सामूहिक सहमति से लिया है।” मंच पर लगाए गए पोस्टरों में केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर प्रमुख रूप से दिखाई गई, जो इस बात का संकेत था कि गठबंधन का पूरा अभियान उन्हीं के चेहरे पर केंद्रित रहेगा।
तेजस्वी का पलटवार ‘NDA बताए, उनका चेहरा कौन?’
अपने नाम की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमने तो जनता के सामने अपना नेतृत्व घोषित कर दिया, लेकिन एनडीए अब तक यह नहीं बता पा रहा कि उसका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है। बीजेपी नीतीश कुमार को आगे नहीं करना चाहती। एनडीए में नीतीश जी के साथ अन्याय हो रहा है।”
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी गठबंधन के भीतर अस्थिरता पैदा कर रही है और जनता से असल मुद्दे छिपाने की कोशिश कर रही है।
मुकेश सहनी बोले- ‘अब बीजेपी को बिहार से बाहर करना है’
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वह पिछले साढ़े तीन साल से इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे। “जब बीजेपी ने हमारी पार्टी तोड़ी थी, तब हमने संकल्प लिया था कि उसे तोड़े बिना नहीं छोड़ेंगे।
अब समय आ गया है महागठबंधन मिलकर बिहार से बीजेपी को बाहर करेगा।” उन्होंने कहा कि गठबंधन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और एकजुट है, और जनता बदलाव चाहती है।
कांग्रेस और वाम दलों का समर्थन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि INDIA गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। वहीं CPI-ML नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार सात दलों का गठबंधन “बदलो सरकार, बदलो बिहार” के नारे के साथ मैदान में उतरेगा।
अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि “देश में लोकतंत्र खतरे में है। आज हालात ऐसे हैं कि सरकार की आलोचना करने पर जेल भेजा जा रहा है। जनता अब बदलाव के लिए तैयार है।”
बीजेपी का पलटवार-‘राहुल गांधी को डिलीट कर दिया गया’
महागठबंधन की इस घोषणा पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि “महागठबंधन के पोस्टर से राहुल गांधी और कांग्रेस को गायब कर दिया गया है। इससे साफ है कि राजद अब कांग्रेस को बोझ मानता है। गठबंधन में न कोई मिशन है, न विज़न सिर्फ भ्रम और अंदरूनी कलह है।”
तेजस्वी बनाम NDA की जंग
पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बेहद करीब पहुंचकर सरकार बनाने से चूक गया था। इस बार विपक्ष ने पहले से ही रणनीति स्पष्ट कर दी है कि पूरा चुनाव तेजस्वी यादव के चेहरे और युवाओं के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।
अब निगाहें एनडीए की ओर हैं कि वह किसे मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतरता है।