Wednesday - 22 October 2025 - 2:26 PM

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, संविदा कर्मियों और जीविका दीदियों को स्थायी करने का वादा

जुबिली न्यूज डेस्क 

पटना: आरजेडी (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूदा डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई बड़े चुनावी वादे किए। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुकी है।

  • संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा।

  • सभी जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और ₹30,000 मासिक वेतन।

  • ब्याज मुक्त ऋण और ₹5 लाख का बीमा।

  • BETI और MAA योजना का वादा।

  • महागठबंधन में कोई विवाद नहीं – तेजस्वी।

 डबल इंजन सरकार पर तेजस्वी का हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार की मौजूदा डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने उनकी पूर्व घोषणाओं की नकल कर जनता को गुमराह किया है।“लोग अब इस सरकार से ऊब चुके हैं। बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं।” – तेजस्वी यादव

 जीविका दीदियों को मिलेगा सरकारी दर्जा

तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों के लिए बड़ा एलान किया:

  • सभी CM (Community Mobilizer) जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा।

  • उन्हें मिलेगा सरकारी कर्मचारी का दर्जा और ₹30,000/माह वेतन।

  • जीविका दीदियों द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज माफ किया जाएगा।

  • अगले दो साल तक मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण।

  • ₹2,000 अतिरिक्त भत्ता और ₹5 लाख का बीमा भी शामिल।

 संविदा कर्मियों के लिए राहत

राज्य में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने का वादा किया गया। तेजस्वी ने कहा कि इन कर्मियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण से निजात दिलाना प्राथमिकता होगी।

BETI और MAA योजना का ऐलान

BETI योजना:

  • B – Benefit

  • E – Education

  • T – Training

  • I – Income

बेटियों के जन्म से लेकर रोजगार तक पूरी योजना।

MAA योजना:

  • M – मकान

  • A – अन्न

  • A – आमदनी

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की योजना।

 महागठबंधन पर बोले तेजस्वी

जब उनसे पूछा गया कि क्या महागठबंधन में सब ठीक नहीं, तो तेजस्वी यादव ने कहा:“कोई विवाद नहीं है, कल सब स्पष्ट हो जाएगा।”

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com