जुबिली स्पेशल डेस्क
टोरंटो, कनाडा। कनाडा में organised crime की घटनाओं में तेज़ी देखी जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिस में रोहित गोदारा से जुड़े बताए जा रहे गैंग के सदस्यों ने गायनशैली के कलाकार तेज़ी कहलों पर हमले तथा उससे जुड़ी धमकियों का दावा किया है। पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही कई लोगों और व्यवसायियों को सीधे तौर पर चेतावनी भी दी गई है।
पोस्ट में खुद को गैंगस्टर बताने वाले महेंद्र सरण ने लिखा कि तेज़ी कहलों पर हुई फायरिंग उनकी ही ओर से करवाई गई है और पोस्ट में उन पर गोली लगने की बात भी कही गई।
महेंद्र ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा कि, जिन लोगों ने उनके विरोधियों का वित्तीय सहयोग किया, हथियार उपलब्ध कराए या उनके बारे में मुखबिरी की, उन्हें भी निशाना बनाया जाएगा। पोस्ट में वारंटनाओं को लेकर स्पष्ट धमकी दी गई: “अगर किसी ने हमारी जानकारी दी या सहायता की तो उसके घर-परिवार तक को भी माफ नहीं किया जाएगा।”
पोस्ट में इस्तेमाल कुछ वाक्यांशों और स्वरों का नज़रिया न सिर्फ सीधे-सादे धमकियों जैसा था बल्कि खुलेआम लोगों और व्यवसायियों जिनमें बिल्डर, हवाला कारोबारी व अन्य शामिल हैं। को भी ‘दुश्मन’ घोषित कर दिया गया है। वहां कहा गया कि यह तो सिर्फ शुरुआत है और आगे और भी कार्रवाई हो सकती है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले सप्ताह भी अपराधियों द्वारा लक्षित हमले और संबंधित जिम्मेदारियों का सिलसिला चर्चा में रहा।
16 अक्टूबर को चर्चित हास्यकलाकार कपिल शर्मा के कैफ़े पर हमले की खबरें आईं; उस हमले के बाद एक बिजनेसमैन की हवेली को भी निशाना बनाया गया था। इन दोनों घटनाओं की ज़िम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी, जिससे इस तरह के अपराधों की श्रृंखला का संकेत मिलता है।
चिंताएँ और सुरक्षा के सवाल
स्थानीय समुदाय और प्रवासी निवासियों में इन खुली-खुली धमकियों व हमलों को लेकर भय और असुरक्षा की भावना बढ़ी है। सोशल मीडिया पर खुलेआम की गई ऐसी घोषणाएँ न केवल संभावित शांति भंग करती हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था के समक्ष बड़ी चुनौतियाँ भी पेश करती हैं। फिलहाल, कनाडाई पुलिस और संबंधित एजेंसियों की ओर से इन दावों की सत्यता और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर इन धमकियों व हमलों के सार्वजनिक दावों ने स्थानीय समुदाय में तनाव बढ़ा दिया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, नागरिकों को सतर्क रहने और अधिकारियों को जानकारी देने की आवश्यकता है।