Wednesday - 19 November 2025 - 12:54 PM

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में किया श्रीशैलम मंदिर का दर्शन, परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

जुबिली न्यूज डेस्क 

आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं। आंध्र प्रदेश पहुंचने पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नंद्याल जिले के श्रीशैलम स्थित श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री नायडू ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे राज्य में हार्दिक स्वागत करता हूं।”

इसके बाद पीएम मोदी कुरनूल के लिए रवाना होंगे, जहां वे लगभग 13,430 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचा सुधारना, औद्योगीकरण में तेजी लाना और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इन परियोजनाओं में उद्योग, सड़क, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का भी दौरा किया। यह परिसर छत्रपति शिवाजी महाराज की 1677 में श्रीशैलम यात्रा की याद में बनाया गया है। केंद्र में ध्यान मंदिर और चार प्रसिद्ध किलों – प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी – के मॉडल हैं, जबकि बीच में शिवाजी महाराज की ध्यान मुद्रा की प्रतिमा स्थापित है।

ये भी पढ़ें-बीजेपी में नाराजगी, मैथिली ठाकुर को टिकट देने पर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता हुए खफा

प्रधानमंत्री मोदी ने जिस श्रीशैलम मंदिर में दर्शन किए, वह 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है। मंदिर की खासियत यह है कि एक ही परिसर में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों हैं, जो इसे पूरे देश में अनोखा बनाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com