Thursday - 20 November 2025 - 7:26 AM

जेडीयू में उबाल: सांसद और विधायक नाराज़, मुख्यमंत्री के सामने इस्तीफ़े की पेशकश

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (यूनाइटेड) के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपने सांसद पद से इस्तीफ़े की पेशकश कर दी है।

मंडल ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई, जबकि वे स्थानीय सांसद हैं। उन्होंने एक्स (Twitter) पर नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा —“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, सांसद पद से त्यागपत्र देने के लिए अनुमति प्रदान कीजिए। स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट वितरण में मेरी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है। इसलिए मेरा सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।”

इस बयान के बाद जेडीयू के अंदर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि अजय कुमार मंडल की नाराज़गी सीधे तौर पर टिकट बंटवारे की प्रक्रिया और पार्टी नेतृत्व के रवैये से जुड़ी है।

इससे पहले, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी टिकट न मिलने की आशंका के चलते नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उनका कहना है कि जब तक उन्हें टिकट का आश्वासन नहीं मिलेगा, वे धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे।

वहीं, एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो चुका है —

  • जेडीयू और बीजेपी: 101-101 सीटें

  • एलजेपी (रामविलास): 29 सीटें

  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा: 6-6 सीटें

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे —
पहला चरण 6 नवंबर, दूसरा चरण 11 नवंबर को,
और वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।

इस इस्तीफ़ा प्रस्ताव से साफ़ है कि एनडीए में अंदरूनी असंतोष बढ़ रहा है, जो चुनाव से ठीक पहले जेडीयू के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com