- शिवानी कप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर ओपन जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप
- पैराडाइज ताइक्वांडो अकादमी को दूसरा व यश ताइक्वांडो अकादमी को तीसरा स्थान
लखनऊ। लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने शिवानी कप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर ओपन जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से कुल 42 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा चैंपियनशिप का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में किया गया।

इस चैंपियनशिप में पैराडाइज ताइक्वांडो अकादमी ने भी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन एक अंक से पिछड़कर 41 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि यश ताइक्वांडो अकादमी को 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत शिवानी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ सुधीर दुबे ने किया। इस मौके पर शिवानी पब्लिक स्कूल शहीद पथ शाखा की प्रधानाचार्या सुश्री पुनीता मिश्रा और उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार व अन्य गणमान्य अतिथि व खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।
चैंपियनशिप में सब जूनियर बालिका क्योरगी में वान्या प्रजापति, सूर्यांशी त्रिपाठी, साधवी गुप्ता, मिशिका मिश्रा, आरोही दुबे, सनाया अग्रहरि, इशिका सिंह, मिहिरा रस्तोगी, आशना राय, उर्वशी, तनिष्का सिंह, आराध्या, विशेष्ठा दुबे व अद्विका सिंह आनंद ने स्वर्ण पदक जीते।
सब जूनियर बालक क्योरगी वर्ग में भावेश सिंह, अर्णव पाण्डेय, शैलेंद्र तिवारी, अविघ्न सिंह, राजवीर सिंह, देव मलिक व अथर्व कश्यप ने स्वर्णिम किक लगाई। कैडेट बालक क्योरगी में सिद्धार्थ कुमार ने स्वर्ण जीता। सब जूनियर पूमसे में कीर्ति पाल, कार्तिकेय कुमार सिंह, आर्य यादव, आर्यमान पोरवाल, केपी सिंह परिहार, सावनी राय, मानवी पाण्डेय, परी गौड़, अलंकृता पाण्डेय ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
