Tuesday - 18 November 2025 - 9:03 PM

दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रा से कथित रेप, आरजी कर केस की याद ताज़ा

जुबिली न्यूज डेस्क 

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS की दूसरी वर्ष की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. यह घटना राज्य को झकझोर देने वाले 2024 के आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस की याद दिलाती है, जिसमें एक जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी.

कैंपस के पास छात्रा को खींचकर ले गया आरोपी

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के शौभापुर इलाके स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वह अपने क्लासमेट के साथ कॉलेज कैंपस के बाहर खाना खाने गई थी. वापसी के दौरान रास्ते में 2-3 युवक उनके सामने आ गए.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनमें से एक ने छात्रा का मोबाइल फोन छीना, जबकि दूसरे ने उसे जबरन सुनसान जगह पर घसीट लिया और कथित रूप से रेप किया. घटना के बाद पीड़िता के साथी ने उसे उसी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच जारी है. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है, वहीं उसके साथी की भूमिका की भी जांच हो रही है.

राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा घटनास्थल का दौरा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताई है. आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार शनिवार (11 अक्टूबर 2025) को दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटनास्थल का दौरा करेंगी. उन्होंने कहा कि, “राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिलती.”

स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक ने तलब की रिपोर्ट

स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक इंद्रजीत साहा ने कॉलेज प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य भवन के सूत्रों ने बताया कि पुलिस जांच की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा करवा चौथ पर हुई ट्रोल,  यूजर्स ने क्यों सुनाई खरी-खोटी

पिता ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

पीड़िता के पिता ने कहा, “अगर अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा होती तो मेरी बेटी इस हालात में नहीं होती.” वहीं, घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है. अन्य छात्रों ने इस जघन्य वारदात के विरोध में मौन प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com