जुबिली स्पेशल डेस्क
यरुशलम/काहिरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व में शांति प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। इजरायल और हमास के बीच आखिरकार युद्धविराम (Ceasefire) पर सहमति बन गई है। इजरायल ने घोषणा की है कि गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के 24 घंटे के भीतर गाजा में युद्धविराम लागू हो जाएगा।
यह समझौता ट्रंप की ओर से पेश किए गए “गाजा पीस प्लान” (Gaza Peace Plan) के पहले चरण का हिस्सा है, जिस पर मिस्र (Egypt) में बुधवार सुबह हस्ताक्षर किए गए। इजरायली सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि बंधकों की रिहाई (Hostage Release) के बाद सेना गाजा के करीब 53% हिस्से पर नियंत्रण रखेगी।

बरगौती की रिहाई पर इजरायल का सख्त रुख
इस समझौते के तहत हमास ने सभी 48 बंधकों को रिहा करने पर सहमति दी है जिनमें 20 जीवित और शेष मृतक नागरिकों के शव शामिल हैं।
बदले में इजरायल भी फिलिस्तीनी नागरिकों और मृत फिलिस्तीनियों के शव लौटाएगा। हालांकि, हमास की ओर से लोकप्रिय फिलिस्तीनी नेता मारवान बरगौती (Marwan Barghouti) की रिहाई की मांग को इजरायल ने खारिज कर दिया है। बरगौती आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और इजरायल सरकार ने स्पष्ट किया है कि वे इस सौदे का हिस्सा नहीं होंगे।
ट्रंप की मध्यस्थता से मिली बड़ी सफलता
लगभग दो साल से चल रहे गाजा युद्ध (Gaza War) को समाप्त करने के लिए ट्रंप ने हाल ही में एक बहु-स्तरीय गाजा शांति योजना पेश की थी। इस योजना में तत्काल संघर्षविराम, बंधकों की वापसी, हमास का निरस्त्रीकरण और गाजा में अंतरराष्ट्रीय शांति बल की तैनाती शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, इस पहले चरण पर सहमति बनने के बाद गाजा में शांति की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि सोमवार तक सभी जीवित और मृत बंधकों की वापसी हो जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
