जुबिली न्यूज डेस्क
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक और अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी फिल्मों या गानों की नहीं, बल्कि पत्नी ज्योति सिंह से चल रहा विवाद है। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ खुलेआम आरोप लगाने के बाद अब यह मामला उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन तक पहुंच गया है।

ज्योति सिंह ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 5 अक्टूबर को जब वह अपने पति से मिलने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र पहुंचीं, तब वहां के थाना प्रभारी (SHO) उपेंद्र सिंह ने उनके साथ अभद्र और अपमानजनक व्यवहार किया।
ज्योति ने पत्र में लिखा –“मुख्यमंत्री जी, आपको न्याय और इंसाफ के लिए पूरे देश में जाना जाता है, लेकिन आपकी पुलिस के अफसर ने मेरे साथ जो व्यवहार किया, उसने मुझे गहराई से आहत किया है। एक पीड़ित महिला के साथ इस तरह की बदसलूकी यह दर्शाती है कि कुछ अधिकारी जनता के सेवक होते हुए भी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।”
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर उठाए सवाल
ज्योति सिंह ने अपने पत्र में आगे लिखा –“एक ओर सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और महिलाओं की सुरक्षा के नारे देती है, वहीं दूसरी ओर आपकी पुलिस ही एक महिला के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है। क्या आज एक पत्नी अपने पति से मिलने जाए तो उसके खिलाफ भी केस दर्ज कर दिया जाता है?”
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर एक महिला को अपने पति से मिलने का भी अधिकार नहीं है, तो फिर समाज में न्याय का क्या अर्थ रह जाता है? उन्होंने सीएम योगी से अपील की है कि “दोषी अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाए”, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी महिला का अपमान करने से पहले सौ बार सोचे।
सोशल मीडिया पर पवन सिंह के खिलाफ हमले जारी
ज्योति सिंह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट्स के जरिए पवन सिंह पर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ पिछले कई महीनों से मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना की जा रही है।
ज्योति ने दावा किया कि जब वह अपने पति से बात करने गईं तो उनके खिलाफ ही पुलिस केस दर्ज कर दिया गया।
पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, मर्द का दर्द कोई नहीं देखता”
दूसरी ओर, पवन सिंह ने ज्योति सिंह के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा –“महिला के आंसू सबको दिखते हैं, लेकिन मर्द का दर्द कोई नहीं देखता। अब सारे फैसले कोर्ट से ही होंगे।”
पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर यह लिखकर कि “मैं पवन सिंह से मिलने लखनऊ आ रही हूं”, माहौल बनाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना पहले ही दे दी थी।“हमारे लिए कानून बहुत मायने रखता है। तलाक का केस हमारी तरफ से आरा से चल रहा है, जबकि मेंटेनेंस का केस उनकी तरफ से बलिया से। ये पूरा मामला अदालत में है।”
“विधायक बनने की चाह में कर रही हैं ड्रामा” – पवन सिंह
पवन सिंह ने आगे कहा कि यह पूरा विवाद ज्योति सिंह की राजनीतिक महत्वाकांक्षा का हिस्सा है।“विधायक बनने के लिए वो ये सब कर रही हैं। किसी ने उन्हें घर आने से नहीं रोका, लेकिन मेरी इज्जत को सोशल मीडिया पर तार-तार किया जा रहा है।”पवन सिंह ने कहा कि वो अब अपनी गरिमा और परिवार की प्रतिष्ठा बचाने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएंगे।
ये भी पढ़ें-अखिलेश ने मानी आज़म की बात, मतभेद वाले सांसद को एयरपोर्ट पर ही उतारा
अब कोर्ट में होगा फैसला
दोनों पक्षों की ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला अब अदालत की चौखट तक पहुंच गया है।पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक और मेंटेनेंस के केस पहले से ही अलग-अलग कोर्ट में चल रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस हाई-प्रोफाइल विवाद में कानून किसके पक्ष में फैसला देता है और क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्योति सिंह की शिकायत पर कोई एक्शन लेते हैं या नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
