जुबिली स्पेशल डेस्क
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मंगलवार (7 अक्टूबर) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर हमला हुआ, जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह इस साल ट्रेन पर हुआ तीसरा बड़ा हमला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रावलपिंडी से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में रिमोट कंट्रोल आईईडी बम के कारण धमाका हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमले की जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ट्रेन पर हमला तब किया गया जब इसमें पाकिस्तानी जवान सवार थे। संगठन ने दावा किया कि कई जवान मारे गए और कई घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
- जाफर एक्सप्रेस पर इस साल तीसरी बार हमला
- इस साल जाफर एक्सप्रेस पर अब तक तीन बड़े हमले हो चुके हैं:
- 11 मार्च: ट्रेन हाईजैक, 26 लोगों की मौत (सुरक्षाबलों ने 33 आतंकियों को मार गिराया और 354 बंधकों को बचाया)।
- 10 अगस्त: मस्तुंग में आईईडी धमाका, छह डिब्बे पटरी से उतरे, चार घायल।
- जून 2025: जैकोबाबाद में धमाके से चार डिब्बे उतर गए, किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
विशेषज्ञों का कहना है कि जाफर एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर पैटर्न की जांच और रूट की निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि यह रणनीतिक रूप से संवेदनशील मार्ग है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
