जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। सभी दल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने सोमवार रात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की, जिसके बाद उनके राजनीति में उतरने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अक्षरा सिंह ने गिरिराज सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा—“आज बिहार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।”तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। लोग पूछने लगे—क्या अक्षरा सिंह अब बिहार चुनाव में उम्मीदवार बनने जा रही हैं? हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक इस पर कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया है।
https://twitter.com/AKSHARASINGH1/status/1975247643212456274
दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
सोमवार शाम निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी।
-
पहला चरण का मतदान: 6 नवंबर
-
दूसरा चरण का मतदान: 11 नवंबर
-
मतगणना: 14 नवंबर
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों में टिकट वितरण को लेकर बैठकों और रणनीति का दौर तेज हो गया है।
सियासी रंग में रंगा फिल्मी जगत
बिहार में चुनावी माहौल जैसे-जैसे गरम हो रहा है, वैसे-वैसे फिल्मी हस्तियों की सियासी सक्रियता भी बढ़ रही है। अक्षरा सिंह और मैथिली ठाकुर की हालिया मुलाकातों ने इस बात को और हवा दे दी है कि इस बार चुनावी रण में ग्लैमर और राजनीति का मेल देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें-महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा – उनके आदर्श…
बिहार की राजनीति में अब सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार नजर आ रहे हैं। अक्षरा सिंह और मैथिली ठाकुर की मुलाकातों ने इस चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
